Menu
blogid : 18093 postid : 1084915

“beware of frauds”ठगों से सावधान”

SUBODHA
SUBODHA
  • 240 Posts
  • 617 Comments

लगभग ५ दिवस पूर्व मेरे पास एक फ़ोन आया -मोबाइल से ,लड़की ने नाम बताया नेहा शर्मा और पूछा ,प्रमोद जी आप की कोई पालिसी चल रही है,उसमे कोई परेशानी तो नहीं ,मैं IGMS के कम्प्लेन डिपार्टमेंट से बात कर रही हूँ .ऐसा एक फ़ोन पिछली वर्ष भी आया था,तब मैंने कह दिया -नहीं कोई परेशानी नहीं | पर इस बार मुझे लगा,मेरे दो पालिसी एक बिरला और एक रिलायंस में बहुत दिन से बंद पडी है ,उसको पूरी तरह से बंद करवाया जाये ,जो पैसा मैंने दिया -कम से कम वह तो वापस आ जाये | तो मैंने कहा -हाँ ,प्रमोद नहीं प्रवीण ,वह बोली हाँ ,हाँ ,हाँ .उसने मुझसे मेरी पालिसी नंबर वगैरह मांगा ,मैंने दिया -वह बोली एक फाइल बनेगी ,आप को फाइल नंबर मिलेगा .उसने मुझे मेरा कंप्लेंट नंबर बताया -IGMS 92507D . और कहा यदि आप से कोई पूछे तो यही नंबर बताना ,मेरे सीनियर अधिकारी फ़ोन करेंगे,इसी बीच वहां से पल्लवी जैंन /स्वेता तिवारी की नाम से लड़कियों के अलग-अलग नंबर से फ़ोन आये उन्होंने भी मुझसे पॉलिसीस की डिटेल वगैरह पूछी .बाद में दुसरे या तीसरे दिन एक व्यक्ति का फ़ोन आया ,उसने कहा -मेरा नाम अभिषेक दुबे है ,आप भी दुबे .मैं भी दुबे ,मैं मुजफ्फरपुर का हूँ ,आदि -आदि ,आप समझो आप का बड़ा भाई बैठा है ,कोई परेशानी नहीं होगी ,आप का सारा पैसा आप के खाते में पहुँच जाएगा,२४-४८ घंटो के अंदर | उसने मुझे मेरा फाइल नंबर बताया और कुछ दूसरे नंबर भी जैसे मेरा एप्लीकेशन नंबर-PK006320987,UIN(UNION IDENTIFICATION NUMBER)-PKD090303774BMZ,FILE NUMBER-00397302R.और उसने मुझसे कहा आप अपना बैंक डिटेल,ID प्रूफ ,पण कार्ड मुझे इ-मेल कर दीजिये (मेल ID -COMPLAINS_IGMS@HOTMAIL.COM).उसने   मुझसे कहा आप का बिरला और रिलायंस की पालिसी को मिलकर ८४१८०.९९ हैं ,अभी आप से एक बैंक के अफसर(राधेश्याम द्विवेदी ) फ़ोन करेंगे ,बैंक अफसर का फ़ोन तो नहीं आया ,पर उन्ही अभिषेक दुबे का फ़ोन आया और कहा आप रुको मैं आप की बात बैंक अफसर से करवाता हूँ ,वह आप का फाइल नंबर वगैरह वेरीफाई करेंगे तो आप सही बताना ,मैंने कहा ठीक है – फ़ोन कॉल ट्रांसफर करवाने पर कोई रिंग वगैरह नहीं वजी -और वह बैंक अधिकारी बोले -मैं SBI से बनवारी लाल गुप्ता बोल रहा हूँ ,आप कन्नौज से हैं ,मैं जसपुरापुर सरैया का रहने वाला हूँ ,आप तो अपने पास के निकले ,आप तो मेरे बेटे जैसे ,मैंने आप को बेटा कहा,तो आप का काम भी निश्चित ही करूंगा ,आप घर कब जाते हैं ,मैं आप से मिलूंगा ,और तब मैं आप से कमीशन लूंगा -आप के हाथ की चाय पिऊंगा मैं ,बाद में वह महासगय बोले इसके लिए आप को २०५७५ रुपये का एक इन्शुरन्स अकाउंट खुलवाना पडेगा SBI में ,मैंने कहा ठीक .पर आज जब उन्होंने मुझे अकाउंट नंबर बताया तो अकाउंट होल्डर का नाम -किशोर म .भट्ट था ,ब्रांच का नाम -भावनगर गुजरात ,मैंने कहा यार मैं उसके अकाउंट में पैसे क्यों ट्रांसफर करूंगा,इसी बीच मैंने अपने एक सीनियर और एक फिनानिसिअल ADVISER को भी फ़ोन करके यह सब बताया ,वह बोले ऐसा कुछ नहीं ,पालिसी बंद हो गयी ,तो उसे जाकर सरेंडर कर दो | डाउट तो मुझे शुरू से ही था ,पर जब अकाउंट होल्डर का नाम देखा तो मैं चौंक गया ,बाद में मैंने अभिषेक दुबे नाम के व्यक्ति को पुनः फ़ोन किया वह बोला -ठीक है ,यदि आप को हमारे नियम समझ में नहीं आ रहे तो मत करवाइये | लेकिन बीच में बनवारी लाल गुप्ता का भी फ़ोन आया था -वह बोला मैं तुम्हारा पैसा ब्लॉक कर दूंगा ,मैंने बोला -वह तो बैसे ही डूबा है ,कम से कम २०५७५ तो बचेंगे ,कर दो तुम्हे जो कुछ करना है |
इन सबके बीच मुझे यह समझ में आया ,वह सब एक ही कमरे में बैठकर फ्रॉड कर रहे हैं ,क्यूंकि अभिषेक के तुरंत बाद उसका-बनवारी लाल का फ़ोन कैसे आयाऔर IGMS की साइट पर ऐसे कोई मेल ID नहीं थी ,यह तो मैंने पहले दिन ही देखा था | आज मैंने वह सरे मोबाइल नंबर ट्रेस किये ,जिनसे कॉल आयी थी ,तो वह नंबर किसी के नाम से रजिस्टर नहीं हैं ,उसमे एक नंबर -विशाल रचग के नाम से रजिस्टर है ,जिसे बनवारी लाल गुप्ता नाम का शख्स यूज़ कर रहा है |
यह नंबर हैं -०९०१५०५५३७७,०९९५३६५६७७०,०८५१०८०३६१६,०७०६५१६८७८२.
मित्रो आज मैं बच गया ,ईस्वरीय कृपा से | आप सब भी सावधान रहें और ऐसे शख्स को समाज में अवश्य खोजे और उसे सुधारें | मैंने इरडा के पास भी एक मेल भेजा है | साइबर क्राइम सेल में ऐसा केस रजिस्टर होगा या नहीं ,उसकी जानकारी कर रहा हूँ |
ऐसे ठगी के केस बहुत चल रहे हैं ,इस देश में |
लगभग २ वर्ष पूर्व मेरे गांव में सोलर प्लेट लेकर ४ व्यक्ति आये ,उन्होंने एक ही गांव में ५-६ सोलर प्लेट बेंच दी,३-३००० रूपयें में ,गांव के लोगों ने बाबा जी से भी कहा खरीदने को -बाबा ने कहा ,हमारे पास पैसे नहीं ,नातियों को लाना होगा तो अपना लाएंगे ( बात घुमा दी )|
थोड़ी देर बाद उस सोलर प्लेट की लाइट का जलना बंद हो गया ,बॉक्स खोलकर देखा ,तो उसमे कबाड़ भरा हुआ था और ४-५ बैटरी के छोटे सेल थे | अतः गांव हो या शहर,ठगों से बहुत सतर्क रहो |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh