Menu
blogid : 18093 postid : 1065548

“जातिवाद का जहर,आरक्षण की आग,महिला शक्ति और राजनीती “

SUBODHA
SUBODHA
  • 240 Posts
  • 617 Comments

गुजरात जल रहा है,जिसे नरेंद्र मोदी ने १२ साल तक सम्हाला उसे अब वर्तमान सरकार सम्हालने में सफल नहीं है ,शायद देश को अनेक नरेंद्र मोदी चाहिए |
सरकारी नौकरियां घट रही हैं,गैर सरकारी का समय है,फिर भी आरक्षण की मांग करने वाले समूह अधिक है,ऐसे में चिंता का विषय यह है इन्हे कैसे सम्हाला जाये | लोकतान्त्रिक देश में हंगामा ,धरना करना जनता का अधिकार है ,पर शायद दंगे करना ,आग लगाना कदापि नहीं |
आज उच्च जातियों के घर के लड़के भी यह सोचते काश मैं निम्न जाती में पैदा हुआ होता ,तो मैं भी ४० % अंक लेकर भी IIT में पढता ,अच्छी नौकरी करता , क्या उच्च जातियां ही आरक्षण के कोटे से अलग रह जाएंगी ?
क्या जातिवाद एक जहर है ? क्या वर्ण भेद एक वकवास है ,यह भी गंभीर मुद्दा है देश और विश्व के सामने ? क्या हरिजन यह चाहता है,यदि ब्राह्मण उसके पैर छू लेगा ,तो वह आसमान पा जाएगा अथवा क्या ब्राह्मण यह चाहता है,हरिजन उसके पैरो के पास पड़ा हुआ गिड़गिड़ाता रहे -यदि ऐसा है तो शायद दोनों ही गलत है | यहाँ पर सबसे अच्छा आदर्श यह हो सकता है – ” नहीं चाहते हम औरों की मुंह की रोटी खाना ,नहीं चाहते हम औरों को अपना दास बनाना” |
मुंबई के मंदिरों में मैंने देखा – यहाँ पर भजन में बैठे हुआ हर एक इंसान एक दूसरे के पैर छूता है, PAR PAIR CHOONAA HEE SABHYTAA KAA CHARMOTKARSH NAHEE HO SAKTAA | जातिवाद का जहर केवल उच्च और निम्न में ही नहीं ,हर एक दूसरे इंसान के बीच में है, कान्यकुब्ज ब्रह्मण ,सरयूपारी को अधिक वैल्यू नहीं देता & VICE VERSA -एक कहावत भी बना दी हमने -वामन ,कुत्ता ,हाथी ; जे ना चाहे साथी . चमार ,मेहतर को अपने से निकृष्ट समझता है |
पर मुझे लगता है –
१.जाती के व्यवसायों के आधार पर उन्हें उनके सेक्टर में आरक्षण दिया जाये | जैसे टीचिंग प्रोफेशन(प्रधानाचार्य से लेकर चपरासी तक ) -६० % ब्राह्मण, आर्म्ड फोर्सेज -६०% ठाकुर , LEATHER ,शू फैक्ट्री – ६० % हरिजन आदि |
२. प्राइवेट सेक्टर को और अधिक सरल किया जाये,जिससे सब अपना-अपना व्यवसाय आराम से फैला सकें और सरकारी नौकरी के लिए अपनी जवानी बेकार न गवाएं |

अभी हाल में दिल्ली की एक लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली ,जिसका विवरण मैंने और आप सब ने भी न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रो में पढ़ा -ABP न्यूज़ चैनल ने उसके माँ- पिता जी से भी बात की ,पिछले वर्ष तीन लड़कियों ने बस में एक लड़के को पीटा था |
हाँ मैं मानता हूँ ,लड़कियों पर सेक्सुअल हरासमेंट अधिक होता है ,पर चीप पॉलिटिक्स के लिए हमें ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए ,लड़का और लड़की ,दोनों ही समाज के लिए दो नेत्र के समान हैं |
http://aajtak.intoday.in/story/if-lallu-is-brighter-than-mohan…-1-827989.html

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh